Friday, July 26, 2024

Latest Posts

Modi Cabinet मंत्री सूची: सबसे ज्यादा महाराष्ट्र-यूपी से बने 6-6 मंत्री, जानें बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, पंजाब, दिल्ली से असम-बंगाल और…किन-किन राज्यों से कौन-कौन बन रहा मंत्री

Modi Cabinet Minister List: नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। वहीं पीएम मोदी के साथ करीब 60-65 सांसद भी कैबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पीएम मोदी ने मंत्री बनाने वाले सभी सांसदों को चाय पर बुलाया। आइए जानते हैं कि किस राज्य से कितने और कौन कौन मंत्री बन रहे हैं।

राज्यवार मंत्रियों की जानकारी

नाम राज्य पार्टी
अमित शाह गुजरात बीजेपी
सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी
मनसुख मांडविया गुजरात बीजेपी
जेपी नड्डा हिमाचल बीजेपी
अजय टम्टा उत्तराखंड बीजेपी
रवनीत बिट्टू पंजाब बीजेपी
नितिन गड़करी महाराष्ट्र बीजेपी
रक्षा खड़से महाराष्ट्र बीजेपी
प्रताप राव जाधव महाराष्ट्र शिंदे गुट
पीयूष गोयल महाराष्ट्र बीजेपी
मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र बीजेपी
रामदास अठावले महाराष्ट्र RPI
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश बीजेपी
सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश बीजेपी
जीतन राम मांझी बिहार हम
रामनाथ ठाकुर बिहार जदयू
नित्यानन्द राय बिहार बीजेपी
गिरिराज सिंह बिहार बीजेपी
चिराग पासवान- बिहार लोजपा
चंद्र प्रकाश झारखंड बीजेपी
अनपूर्णा देवी झारखंड बीजेपी
राजनाथ सिंह यूपी बीजेपी
जितिन प्रसाद यूपी बीजेपी
पंकज चौधरी यूपी बीजेपी
अनुप्रिया पटेल यूपी अपना दल
जयंत चौधरी यूपी रालोद
बीएल वर्मा यूपी बीजेपी
संजय बंदी तेलंगाना बीजेपी
जी किशन रेड्डी तेलंगाना बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा बीजेपी
किरेन रिजिजू अरुणाचल बीजेपी
सर्वानंद सोनेवाल असम बीजेपी
शांतनु ठाकुर पश्चिम बंगाल बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी
शोभा करंदलाजे कर्नाटक बीजेपी
एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक जेडीएस
प्रह्लाद जोशी कर्नाटक बीजेपी
सुरेश गोपी केरल बीजेपी
तोखन साहू छत्तीसगढ़ बीजेपी


नए बनने वाले मंत्रियों से चाय पर की चर्चा
वहीं नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।




Latest Posts

Don't Miss