कवर्धा I जिले के मशहूर पर्यटन स्थल रानीदहरा झरने में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां घूमने पहुंचे कुछ युवकों में से एक युवक रानीदहरा झरने में नहाने के दौरान लापता हो गया। लापता युवक का नाम तुषार साहू बताया जा रहा है। वह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी तत्काल मौके पर न ही पुलिस पहुंची और न ही एनडीआरएफ की टीम। फिलहाल बोड़ला पुलिस गोताखोरों की मदद से तुषार साहू की तलाश में जुटी हुई है।