Tuesday, December 3, 2024

Latest Posts

जांजगीर चांपा : ग्राम झूलन पकरिया दुर्घटना जन्य स्थलों का रायपुर का लीड एजेंसी के (सड़क सुरक्षा) डायरेक्टर के द्वारा किया गया निरीक्षण

जांजगीर चांपा, 13 दिसंबर । थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम झूलन पकरिया दुर्घटना जन्य स्थलों का रायपुर का लीड एजेंसी के (सड़क सुरक्षा) डायरेक्टर के द्वारा किया गया निरीक्षण । दिनांक 10.12.23 को कार एवम ट्रक से भीषण दुर्घटना हुआ था, जिसमे कार में सवार 05 लोगो की मृत्यु हुई थी । दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए दुर्घटना जन्य क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड, रोड मार्किंग, सांकेतिक बोर्ड, रंबल स्ट्रीप आदि लगाने हेतु सुझाव दिया गया।

रायपुर का लीड एजेंसी का डायरेक्टर संजय शर्मा द्वारा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी जांजगीर के साथ ग्राम झूलन पकरिया थाना मुलमुला के समीप दुर्घटनाग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया जाकर भविष्य में दुर्घटना से बचने हेतु लीड एजेंसी के डायरेक्टर द्वारा बिंदुवार आवश्यक सुझाव दिया गया।

Latest Posts

Don't Miss