आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201,34 भादवी के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।
जांजगीर-चांपा, 25 दिसंबर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार माननेवार निवासी बालपुर थाना चांपा द्वारा दिनांक 25.08.23 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था की आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ रेलवे एवम बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम से अलग अलग लोगो को ठगी कर लाखो रुपया वसूली किया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/23 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201,34 भादवी कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण के दोनो आरोपी घटना घटित कर फरार था जिसकी चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको साइबर सेल की मदद से उसके सकुनत रपाखेड़ा मनेंद्रगढ़ से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम से लोगो को ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, उनि भागवत प्रसाद डहरिया, आरक्षक खेम चंद राठौर, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं साइबर सेल व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।