French Open 2023: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। रविवार (11 जून) को खेल गए मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रुड (Casper Ruud) को 7-6, 6-3, 7-5 से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया है। वर्ल्ड नंबर-3 जोकोविच का यह किसी भी ग्रैंड स्लैम का 34वां फाइनल था, जबकि रुड के करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। रुड अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके हैं।
जोकोविच ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही जोकोविच ने इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने यह खिताब जीतने के साथ ही स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतनेवाले खिलाड़ी बन गये हैं। राफेल नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। वहीं इस लिस्ट में नंबर-3 पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन में दबदबा रहा है। उन्होंने अब तक अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं। इसके अलावा इन्होंने विम्बलडन के 7 खिताब अपने नाम किए। वहीं फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन टूर्नामेंट में नोवाक 3-3 बार चैम्पियन रहे हैं।