Tuesday, February 4, 2025

Latest Posts

कोयला खदान में अचानक पानी बढ़ा,दो अधिकारी बह गए पानी में,एक मिल गया दूसरा लापता

कोरबा,27 जुलाई 2024। कोरबा जिले के सुबह से हो रही बारिश में आज दोपहर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। जहा निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के बहाओ के चपेट में आ गए ।एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नामक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से SECL में हड़कंप मच गया है।

Latest Posts

Don't Miss