Sunday, September 8, 2024

Latest Posts

कोरबा,27 जुलाई। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर बरपाली के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बरपाली निवासी प्रताप सिंह (24) किसी काम से बाहर गया था। शुक्रवार देर रात घर लौटते समय कोरियर मिनी पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी कोरबा से चांपा की तरफ जा रही थी।

मृतक के रिश्तेदार बृजेश ने बताया कि, प्रताप सिंह मूलतः धरमजयगढ़ जिले का रहने वाला था। कई साल से बरपाली बस्ती में ही मां और छोटी बहन के साथ रह रहा था। कुछ महीने पहले ही उसके पिताजी की बीमारी से मौत हो गई थी। 12वीं पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Latest Posts

Don't Miss