Tuesday, October 22, 2024

Latest Posts

कोरबा : पानी पीने तालाब पहुंचे चीतल पर कुत्तो ने किया हमला, मौत

कोरबा, 30 मई । जिले के जंगलो में गर्मी के चलतेे पानी की कमी हो रही है जिसके कारण वन्य प्राणी इसकी तलाश में जंगरल से निकलकर गांव की ओर पहुंच जा रहे है। और अवारा कुत्तों का शिकार बन जा रहे है। जिससे उसकी मौत भी हो रही है। ऐसे ही घटना आज कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली रेंज के ग्राम छिंद पानी में घटित हुई जहां आज प्रात: 8 बजे के लंगभ पानी पीने तलाब पहुंचे एक चीतल पर गांव के अवारा कुत्तों ने हमला कर दिया ।

कुत्तों के हमले में चीतल की मौके पर ही मौत हो गई। नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने यहांं चीतल को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी । जिस पर रेंजर संजय लकड़ा के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा और मृत चीतल को को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक पाली के द्वारा पोस्टपार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिश मृत चीतल के उम्र 5 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। और वह नर था।

Latest Posts

Don't Miss