Saturday, October 19, 2024

Latest Posts

CG WEATHER NEWS : भीषण गर्मी के बीच बारिश के बाद भी राहत नहीं, अगले 3 दिनों तक तापमान रहेगा स्थिर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच बुधवार की शाम राजधानी रायपुर समेत अन्य हिस्सों में बारिश हुई. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि आज यानी गुरुवार को फिर से चिलचिलाती धूप है. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहना पड़ेगा. मौसम विभाग की माने तो आगामी 3 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि के आसार हैं. अगले चार दिनों प्रदेश के एक दो स्थानों पर मेघगर्जन, अंधड़ और वर्षा की संभावना है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बेमेतरा जिले में दर्ज किया गया. बेमेतरा में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रहा. वहीं नारायणपुर में 19.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर में 41.6 डिग्री, जगदलपुर में 36.7 डिग्री, दुर्ग में 41.8 डिग्री, राजनांदगांव में 41.5 डिग्री और अंबिकापुर में 39.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Latest Posts

Don't Miss