बिलासपुर, 17 मई 2024 । मध्य रेलवे के मुंबई मंडल अंतर्गत सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन यार्ड में नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। अधोसंरचना से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए के चलते ट्रेन रद रहेगी। वहीं कुछ ट्रेनें पहले के स्टेशन तक ही चलेगी। इससे यात्रियों को परेशानियां होंगी। लेकिन, जब कार्य पूर्ण हो जाएगा, उसके बाद लाभ यात्रियों को ही मिलेगा। मध्य रेलवे ही नहीं बल्कि भारतीय रेलवे के हर एक जोन में इन दिनों अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा किया जा रहा है। रेलवे भी मानती है कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों की नाराजगी भी जायज है। लेकिन, इन कार्यों से कितना लाभ होगा यह आने दिनों में पता चलेगा, जब ट्रेनें गति में और समय पर चलेंगी। इसके अलावा स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार होगा। यात्रियों को रेलवे के इन कार्यों की उपयोगिता को समझना बेहद जरूरी भी है। यहीं कारण है कि आवश्यकता पड़ने पर रेल प्रशासन यात्रियों को समझाने का प्रयास भी करता है। मुंबई रेल मंडल में होने वाले कार्य के चलते 31 मई को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्य के चलते रेलवे ने केवल एक ट्रेन ही रद की है। अन्य ट्रेनों को रद करने की स्थिति निर्मित नहीं हुई है।