Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

Korba Crime: ट्रेलर वाहनो व ट्रको में डीजल चोरी करने वाले व लूटपाट करने वाले गिरोह पर पुलिस की सख़्त कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

0 पूर्व में भी कर चुके है कई चोरी, लूट की वारदात।

कोरबा, 13 मई । पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र जटगा प्रभारी धनंजय सिंह नेटी व प्र0आर0 377 हिरावन सरुते आर0 698,37,122,766 के द्वारा प्रार्थी धरम यादव पिता श्रीराम नारायण यादव उम्र 39 वर्ष निवासी बांकीमोंगरा जिला कोरबा का निवासी पुलिस सहायता केद्र जटगा उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.05.2024 को मैं अपनी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी -04 एन0व्ही0 8357 मे चालक जावेद को बिजारी रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लांट म0प्र0 मे खाली करने भेजा था जो मेरा ड्राईवर जावेद मिस्त्री रात्रि 02.00 बजे लगभग मुझे फोन करके बताया कि मैं रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लाट जा रहा था कि ग्राम सिरकी बाम रोड़ में मेरे उक्त ट्रेलर को सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सी0जी0 12 बी0सी0 3788 में सवार तीन लोग रूकवाकर मुझे ट्रेलर से नीचे उतार कर रात्रि 01.30 बजे अपने कब्जे में रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रेलर वाहन का चाबी निकाल कर ट्रेलर के डीजल टंकी से 60 ली0 वाली जरीकेन में भरकर बगल में रखे एक प्लास्टिक के ड्रम में खाली करते हुए मेरी ट्रेलर वाहन से लगभग 150 ली0 डीजल निकाले है तथा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते हुए मेरे पेंट के पैकेट में रखे 3000रूपये को जबरन लूट लिए है बताया तब मुझे घटना की जानकारी हुई लिखाया।

सूचना मिलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित किया गया। टीम ने मुखबीर की सूचना पर संदेही इन्द्रपाल साहू एवं शरद साहू को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया जो दिनांक घटना समय को घटना स्थल जुर्म घटित करना स्वीकार किये आहत से संदेहीयो की पहचान कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रमांक सी0जी012 बी0सी0 3788 क़ीमत 3 लाख रुपए व प्लास्टिक की 2 जारीकेन से भरा हुआ डीजल लगभग 100 लीटर क़ीमती 10000 रुपये तथा नगदी रकम 2000 रूपये कब्जे से बरामद किया गया है।

प्रकरण का एक अन्य आरोपी कलसाय यादव दिनांक घटना समय से घटना घटित कर फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। मामले में आरोपीगण इन्द्रपाल साहू पिता जीवन साहू उम्र 22 वर्ष,शरद साहू पिता जीवन साहू उम्र 28 वर्ष दोनो साकिन साहूपारा कटोरी नगोई के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इन्द्रपाल साहू के खिलाफ पुर्व पू0स0केन्द्र जटगा में और थाना भटगाँव जिला सूरजपुर में 3 चोरी के मामले पंजीबद्ध है तथा आरोपी शरद साहू के खिलाफ पूर्व में थाना कटघोरा में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है तथा फरार आरोपी कलसाय यादव के खिलाफ पूर्व में थाना विश्राामपुर जिला सूरजपूर आर्म्स एक्ट और नकबज़नी के 2 अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आदतन चोरी डैकेती करने वाले आरोपीगणो को न्यायिक रिमांण्ड पर मान0 न्यायालय कटघोरा भेजा गया है।

Latest Posts

Don't Miss