Thursday, November 21, 2024

Latest Posts

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: क्या है केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज पहली बार दिल्ली का बजट (Delhi Budget 2024) पेश किया है। इस बजट में आतिशी ने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के साथ कई बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) का भी एलान किया है। इस योजना में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की राशि मिलेगी। इसके लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। चलिए, आज हम आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं।

क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए यह योजना शुरू की है। इस स्कीम में 18 साल से ज्यादा की उम्र की हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये की राशि दी जाएगी। हालांकि, अभी तक दिल्ली सरकार ने योजना लागू होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा इस स्कीम की नियम व शर्तों के बारे में भी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

योजना की पात्रता

बजट भाषण में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशा ने साफ कहा है कि इस स्कीम का लाभ केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसके लिए महिला के पास दिल्ली का वोटर कार्ड (Voter ID Card) होना जरूरी है। इसका मतलब है कि अगर किसी महिला के पास उत्तर-प्रदेश, बिहार या कोई अन्य राज्य का वोटर आई-डी कार्ड है तो उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना होगा

अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से योजना के नियम व शर्तों की कोई घोषणा नहीं हुई है। परंतु वित्त मंत्री आतिशा के बजट भाषण के अनुसार योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को आवेदन फॉर्म भरना होगा और घोषणा पत्र देना होगा।

अगर कोई महिला पेंशन स्कीम का लाभ उठाती है या फिर सरकारी कर्मचारी और टैक्सपेयर है तो उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। आवेदन फॉर्म के साथ महिला को आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट (Bank Account) जैसे बाकी जानकारी देनी होगी।

Latest Posts

Don't Miss