इंदौर। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है जहां फोन की वजह से एक लड़के ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के मताबिक छात्र मोबाइल नहीं मिलने से नाराज था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 साल के मृतक छात्र विनय पाल के शव को बरामद कर पोस्ट मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल इस मामले में एरोड्रम थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।