छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश पर अब ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में 2 दिन बाद अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
फिलहाल रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन यहां बारिश की संभावना नहीं है। वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानी संजय बैरागी ने बताया कि दो दिनों के बाद फिर से बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा और प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।