Wednesday, February 5, 2025

Latest Posts

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के प्रयोजन से अपने कब्जे में रखने वाला आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी सालिकराम पटेल उम्र 36 साल निवासी नवापारा ब को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

 आरोपी के कब्जे से 2.600 कि .ग्रा. मादक पदार्थ गांजा बरामद

 आरोपी के विरूध्द 20 बी ए.डी.पी.एस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर-चांपा ,30 जून । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.06.2023 को मुखबिर सूचना मिला कि नवापारा-ब निवासी आरोपी सालिक राम पटेल अपने कब्जे में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में नीले रंग की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर विधिसम्मत कार्यवाही हेतु हमराह स्टाप, गवाह एवं विवेचना सामग्री उपकरण के मौके पर जाकर घटना स्थल आरोपी सालिक राम पटेल के घर के सामने घेराबंदी कर आरोपी सदर के कब्जे से गवाहों के समक्ष गांजा का वजन 2.600 किग्रा बरामद किया गया।

आरोपी सालिक राम पटेल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कमलेष्वर मिश्रा, प्र.आर. गजाधर पाटनवार , आर. संतोष रात्रे , आर. श्यामभूषण राठौर , आर. रामगोपाल बरेठ , आर. देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।

Latest Posts

Don't Miss