कोरबा, 30 जून । शुक्रवार की सुबह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू बाईपास रोड में एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के माजदा गाड़ी को ठोकर मारते हुए घर में घुस गया।
इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। हाईवा एकाएक आकर बृजेश साहू के घर में घुस गया। वाहन चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है। लोग काफी घबरा गए थे, लोगों की किस्मत अच्छी था कि सब बच गये।
इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी कोरबा कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस ने हाइवा को वहां से निकलवाकर जाम रास्ता को खुलवाया, और आवागमन चालू करवाया।