Monday, September 16, 2024

Latest Posts

न्यू ऐरा स्कूल में निकला कोबरा सांप, वहीं रापाखर्रा गांव में मिला दुर्लभ वन सुंदरी सांप।

न्यू ऐरा स्कूल में निकला कोबरा सांप, वहीं रापाखर्रा गांव में मिला दुर्लभ वन सुंदरी साप।

मौसम का मिजाज़ बदलते ही लगातार निकल रहे साप,लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं साथ ही सभी स्कूल प्रबंधन को भी सावधान रहने की आवश्कता हैं ताजा मामला हैं न्यू ऐरा स्कूल रामपुर जहा शनिवार को स्कूल के अंदर एक जहरीला नाग दिखा, जिसको देखते ही स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और किसी अप्रिय घटना न घटे, जिसके लिए बिना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद सारथी बिना देरी किए स्कूल पहुंचे और बड़ी सावधानी से कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं रापाखर्रा गांव के एक घर में दुर्लभ दिखने वाला साप किचन में दिखाई दिया तो घर वालों के होश उड़ गए डरे सहमे घर वालों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी जीतेन्द्र सारथी दिया गया, जिसके बाद सारथी गांव पहोंच कर रेस्क्यू किया और गांव वालों को समझाया कि यह साप बहुत ही दुर्लभ हैं, जिसे इंग्लिश में Common Trinket snake जिसे हिंदी में वन सुंदरी के नाम से जाना जाता हैं, यह जहरीला नहीं होता पर जानकारी के आभाव में इसको जहरीला समझे हैं और मार देते हैं, फिर दोनों ही सापो को वन विभाग के जानकारी के पश्चात जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया बारिश का मौसम चालू हो गया हैं, इस वक्त साप के बिलों में पानी भर जानें की वजह से साप सूखे की तलाश में स्कूल,घर, दफ्तर, गाड़ी में घूस जाते हैं, ऐसे मामले में बीना देरी किए रेस्क्यू टीम को जानकारी दिजिए।

जितेन्द्र सारथी ने बताया रात के समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं, सोने से पहले बिस्तर को ज़रूर जांच लेवे, मच्छरदानी लगा कर सोए, जूते झाड़ कर पहने, स्कूटी को चलाने के पहले अच्छे से जांच लेवे और सर्प दंश होने पर ज्यादा घबराएं नहीं और जल्द से जल्द जिला हस्पताल जाए।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Latest Posts

Don't Miss