Sunday, November 24, 2024

Latest Posts

नहीं रहे विद्यारतन भसीन : आधी रात 2 बजकर 44 मिनट पर ली अंतिम सांस, आज भिलाई में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई. वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन का आज निधन हो गया. विधायक भसीन 76 साल के थे. वे रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में 15 दिनों भर्ती थे. जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था. उन्हें यूरिनल इंफेक्शन की समस्या के चलते दो महीने पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार आधी रात 2 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन से शहर और भाजपा संगठन में शोक की लहर है.
विद्यारतन भसीन का जन्म 27 दिसम्बर 1947 को हुआ था. उनकी तीन बेटियां हैं. विधायक विद्यारतन भसीन अपने शुरुआती दिनों में कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर रहे. उसके बाद वे भाजपा के महामंत्री बने. उनके पिता चुन्नीलाल भसीन संघ से जुड़े थे. साल 2005 से साल 2009 तक भसीन भिलाई नगर निगम के महापौर रहे. विधायक भसीन वैशाली नगर विधानसभा से दो बार के विधायक थे. साल 2013 और 2018 में विद्यारतन भसीन वैशाली नगर से भाजपा के विधायक बने.
साल 2015 में विद्यारतन भसीन को फिर से एक बाद महापौर का प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन साल 2018 में प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर के बाद भी दुर्ग संभाग में विधायक भसीन ने वैशालीनगर विधानसभा सीट को बचाए रखा और कांग्रेस प्रत्याशी बदरुद्दीन कुरैशी से 18080 वोट से जीत हासिल की. वहीं 2013 में भी उन्होंने 25 हजार वोटो से अपने प्रतिद्वंदी भजन सिंह निरंकारी को हराया था.

Latest Posts

Don't Miss