Sunday, September 8, 2024

Latest Posts

Adipurush OTT Release Date: थिएटर के बाद ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष, जानिए कहां देख पाएंगे

Adipurush OTT Release Date: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बज बना हुआ है। मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष कल यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के लिए फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट को सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

ओटीटी पर भी रिलीज होगी आदिपुरुष
दरअसल आदिपुरुष फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म की डिमांड को देखते हुए आदिपुरुष के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का भी फैसला ले लिया है। पॉपुलर ऑन डिमांड सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो ने आदिपुरुष के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के बाद आठ हफ्ते की स्ट्रीमिंग विंडो के लिए एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है। यानी कि फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। आदिपुरुष का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने किया है।

Latest Posts

Don't Miss