Wednesday, April 30, 2025

Latest Posts

Korba Accident News: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर से गई दो युवकों की जान, एक सवार घायल

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।दो दिन पहले ही बिलासपुर- कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम चैतमा के पास मिक्चर वाहन की चपेट में आने से चार नाबालिग की मौत हो गई थी। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बुधवार की रात पुन: बिलासपुर- कटघोरा राष्ट्रीय मार्ग में डुमरकछार के पास रात लगभग नौ बजे बाइक व ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते डायल 112 टीम स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

दोस्तों के साथ बरात जाने निकले युवक की पुल से गिर कर मौत

रायगढ़ के एनटीपीसी लारा में कार्यरत इंजीनियर की पुल से गिरने पर मौत हो गई। इंजीनियर अपने दोस्तों के साथ अपने एक अन्य दोस्त की बरात में शामिल होने जा रहा था। वह तेज गति से वाहन चलाते हुए दोस्तों से आगे निकल गया और रास्ते में पुल से गिर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इंजीनियर की लाश दूसरे दिन तिलगा लोइंग रोड पर मिली। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

Latest Posts

Don't Miss