Tuesday, October 22, 2024

Latest Posts

Korba International Yoga Day News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने लोगाें को करेंगे प्रेरित

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। जिसमें स्कूल, शाला भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी एवं ईई आरईएस को तैयारी पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रीपा कार्य, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, निर्वाचन की तैयारी, जाति प्रमाण पत्र समेत लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कहीं कलेक्टर झा ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने आयुष एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से जगह का चिंहांकन समेत अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने के लिए कहा। कलेक्टर झा ने जिले के निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामीण, शहरी एवं आवर्ती चराई के सभी गोठानों में नियमित गोबर खरीदी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत सभी गोठानों में प्रत्येक पखवाड़ा 30 क्विंटल गोबर खरीदी होना चाहिए। इस हेतु सभी जनपद सीईओ गंभीरता से कार्य करेें।

 

Latest Posts

Don't Miss