Friday, July 26, 2024

Latest Posts

KORBA News:आयुष्मान कार्ड आधार अपडेट हेतु चलेगा विशेष अभियान

.निगम क्षेत्र में 12, 13, 15, 19 एवं 20 जून को घर-घर पहुंचेगे दल, करेंगे अपडेट करने की कार्यवाही

कोरबा, 11 जून 2024। राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आयुष्मान कार्ड आधार अपडेट किए जाने हेतु 12 जून से पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत अंतर विभागीय दलों द्वारा प्रातः 08 बजे से सायं 06 बजे तक घर-घर पहुंचकर उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, इस हेतु अधिकारी कर्मचारियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड आधार अपडेट करने की कार्यवाही एक विशेष अभियान चलाकर की जानी है। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत 12, 13, 15, 19 एवं 20 जून को यह अभियान चलाया जाएगा तथा इस हेतु गठित अंतरविभागीय दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड आधार अपडेट किए जाने की कार्यवाही संपादित कराएंगे। इस संबंध में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने अंतरविभागीय दलों का गठन करते हुए वार्डवार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें पूर्ण निष्ठा व तत्परता से त्रुटिरहित आयुष्मान कार्ड आधार अपडेट किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इन अंतरविभागीय दलों में नगर निगम कोरबा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ मितानिन, स्वसहायता समूह के सदस्यों एवं सामुदायिक संगठकों को शामिल करते हुए उन्हें दायित्व सौपे गए हैं।

Latest Posts

Don't Miss